
Pune Highway
Hindi
Three friends who have grown up together in the same building in Mumbai are affected, in different ways, by a dead body found 200 kms away in a lake. As they fight for their friendship, they can't escape the ugly truth racing towards them
Cast: | Amit Sadh, Jim Sarbh, Manjari Fadnnis, Ketaki Narayan Kulkarni, |
---|---|
Director: | Bugs Bhargava Krishna, Rahul daCunha |
Guild Reviews


विलियम शेक्सपियर की ‘रोमियो जूलियट’, ‘मैकबेथ’, ‘हेमलेट’ और ‘ओथैलो’ जैसे नाटकों पर दुनियाभर में फिल्में बनी हैं, लेकिन राइटर-डायरेक्टर राहुल डा कुन्हा अपने ही चर्चित नाटक ‘पुणे हाईवे’ को बड़े पर्दे पर लेकर आए हैं। बग्स भार्गव कृष्णा के साथ मिलकर लिखी और डायरेक्ट की यह फिल्म अतीत के घाव और मौजूदा समय में हुए एक अपराध के बीच दोस्ती की गहराई परखती है। हालांकि, कमजोर स्क्रीनप्ले के कारण यह मर्डर मिस्ट्री कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाती। कहानी चार दोस्तों खांडू उर्फ प्रमोद खंडेलवाल (अमित साध), विष्णु (जिम सर्भ), निक्की (अनुवाब पाल), खांडू की बहन नताशा (मंजरी फडनिस) और बाबू (हिमांशु बालपांडे) की है। चारों बचपन के दोस्त हैं। ये सभी साथ बड़े हुए हैं, इसलिए इनका रिश्ता बहुत मजबूत है। फिर भी जब बाबू पर जानलेवा हमला होता है, तो बाकी तीनों दोस्त चुपचाप बस देखते रहते हैं, क्योंकि वह हमला ताकतवर नेता मानसेकर (शिशिर शर्मा) ने करवाया होता है। यही नहीं, खांडू खुद मानसेकर के लिए ही काम करता है। इस वजह से विष्णु और खांडू में नैतिकता को लेकर बहस भी होती है, मगर उनकी दोस्ती बरकरार रहती है। यह दोस्ती तब भी नहीं टूटती, जब विष्णु की वजह से खांडू की बहन नताशा का दिल टूट जाता है। मगर तभी मानसेकर की बेटी मोना (केतकी नारायण) का मर्डर इन चारों की जिंदगी में उथल पुथल मचा देता है। मोना के मर्डर से इनका क्या कनेक्शन होता है? किसने किया है मर्डर? यह जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।
Latest Reviews


Bison Kaalamaadan
Action, Drama (Tamil)
A young man fights to overcome violence plaguing his village and succeed as a professional kabaddi… (more)



Paathirathri
Drama, Thriller (Malayalam)
When two police officers, Hareesh and Jancy, stumble upon a mysterious event at midnight, they unleash… (more)
